NMDC Recruitment : NMDC ने जारी किया 153 जूनियर ऑफिसर (ट्रेनी) के लिए भर्ती का नोटिफकेशन, जानें क्या है आवेदन प्रक्रिया, योग्यता और सिलेक्शन प्रोसेस

NMDC Recruitment : एनएमडीसी लिमिटेड ने अलग अलग पदों के लिए भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है, इस नोटिफिकेशन के अनुसार 153 पदों के लिए भर्ती निकाली गई है। इच्छुक उम्मीदवार 10 नवंबर 2024 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

आइये जानते है की क्या है NMDC Recruitment और क्या है आवेदन प्रक्रिया, योग्यता और सिलेक्शन प्रोसेस !

NMDC Recruitment Details

NMDC Recruitment के नोटिफकेशन के अनुसार जूनियर ऑफिसर (ट्रेनी) के लिए भर्ती निकाली है. इस नोटिफकेशन के अनुसार इस भर्ती को 21 अक्टूबर 2024 से 10 नवम्बर 2024 तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है.

इस भर्ती से जुडी सारी जानकारी दी जाएगी, इस लिए आर्टिकल को ध्यान से अंत तक पढ़े।

इस भर्ती का शार्ट डिटेल दिया नीचे दिया गया है :-

CategoryDetails
Organizationएनएमडीसी लिमिटेड (NMDC Limited)
Post Nameजूनियर ऑफिसर (ट्रेनी)
Total Vacancies153
Disciplinesकॉमर्शियल, पर्यावरण, भू-गुणवत्ता एवं QC, खनन, सर्वे, रसायन, सिविल, इलेक्ट्रिकल, औद्योगिक, मैकेनिकल
Salary (Training)₹37,000 प्रति माह (प्रशिक्षण अवधि में)
Salary (After Training)₹37,000 – ₹1,30,000 प्रति माह (प्रशिक्षण के बाद)
Training Duration12-18 महीने
Application Dates21 अक्टूबर 2024 से 10 नवम्बर 2024
Application Fee₹250 (SC/ST/PWD/Departmental candidates exempted)
Educational Qualificationसंबंधित डिसिप्लिन में डिप्लोमा या डिग्री (जैसे खनन, मैकेनिकल, सिविल आदि)
Age Limit32 वर्ष (SC/ST के लिए 5 साल, OBC के लिए 3 साल, Departmental के लिए 15 साल की छूट)
Selection Process1. कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT)
2. सुपरवाइजरी स्किल टेस्ट
Minimum Qualifying MarksCBT: General – 50%, OBC – 45%, SC/ST/PWD – 40%
Official Websitewww.nmdc.co.in
NMDC Recruitment 2024 Notification PDFClick Here

Educational Qualification

NMDC में जूनियर ऑफिसर (ट्रेनी) के लिए संबंधित विषय में डिप्लोमा या डिग्री (जैसे खनन, मैकेनिकल, सिविल आदि) में होना चाहिए।

  • कॉमर्शियल: इंजीनियरिंग में डिग्री या किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक के साथ एमबीए या पीजी डिग्री/डिप्लोमा होना चाहिए ।
  • पर्यावरण: सिविल/केमिकल/खनन/पर्यावरण इंजीनियरिंग में डिग्री या पर्यावरण विज्ञान में पीजी डिग्री होना चाहिए।
  • खनन: माइनिंग इंजीनियरिंग में तीन साल का डिप्लोमा या माइनिंग इंजीनियरिंग में डिग्रीहोना चाहिए ।
  • सर्वे: माइनिंग या माइन सर्वेइंग में तीन साल का डिप्लोमा होना चाहिए।
  • मैकेनिकल: मैकेनिकल इंजीनियरिंग में तीन साल का डिप्लोमा या डिग्री होना चाहिए।

NMDC Recruitment No of Post

एनएमडीसी द्वारा निम्नलिखित डिसिप्लिन में कुल 153 पदों के लिए भर्ती निकाली गई है

क्रमांकपद का नामडिसिप्लिनपदों की संख्या
1जूनियर ऑफिसर (ट्रेनी)कॉमर्शियल4
2पर्यावरण1
3भू-गुणवत्ता एवं QC3
4खनन56
5सर्वे9
6रसायन4
7सिविल9
8इलेक्ट्रिकल44
9औद्योगिक3
10मैकेनिकल20

NMDC Recruitment Age Limit

जूनियर ऑफिसर (ट्रेनी) के लिए आवेदक की उम्र की सीमा 18 साल से लेकर 32 वर्ष तक है। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियम अनुसार छूट दिया जायेगा।

  • अनुसूचित जाति/जनजाति के लिए 5 वर्ष तक की छूट है ।
  • अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के लिए 3 वर्ष तक की छूट है ।
  • विभागीय उम्मीदवारों के लिए 15 वर्ष तक की छूट है ।

NMDC Recruitment 2024 Application Fees

  • आवेदन शुल्क: सभी उम्मीदवारों को ₹250 शुल्क का भुगतान करना होगा।
  • अनुसूचित जाति/जनजाति/विकलांग उम्मीदवारों और एनएमडीसी के विभागीय कर्मचारियों को कोई शुल्क नहीं देना है ।

NMDC Recruitment 2024 Apply Online Date

आवेदन की शुरुआत 21 अक्टूबर, 2024 को सुबह 10:00 बजे से होगी और यह 10 नवम्बर, 2024 को रात 11:59 बजे तक चलेगी।

NMDC Recruitment Selection Process

NMDC में जूनियर ऑफिसर (ट्रेनी) के लिए सिलेक्शन प्रोसेस दो चरणों में होगी

ऑनलाइन परीक्षा (सीबीटी): यह एक कंप्यूटर आधारित परीक्षा होगी जिसमें 100 अंकों के बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे।

सुपरवाइजरी स्किल टेस्ट: यह केवल योग्य उम्मीदवारों के लिए होगा, जिसमें न्यूनतम योग्यता अंक प्राप्त करने आवश्यक होंगे।

Document Verifcation

सुपरवाइजरी स्किल टेस्ट में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को अपनी योग्यता, अनुभव, जाति प्रमाण पत्र आदि के दस्तावेज़ प्रस्तुत करने होंगे।

NMDC Trainee Salary

प्रशिक्षण अवधि: चयनित उम्मीदवारों को 12 से 18 महीनों तक ट्रेनी के रूप में प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस अवधि के दौरान उन्हें एक निश्चित स्टाइपेंड मिलेगा।

प्रशिक्षण के दौरान वेतन पहले वर्ष के लिए ₹37,000 प्रति माह वेतन दिया जायेगा।

प्रशिक्षण अवधि के सफलतापूर्वक पूरा होने पर, उम्मीदवारों को नियमित रूप से जूनियर ऑफिसर के रूप में नियुक्त किया जाएगा।

जूनियर ऑफिसर के रूप में नियमित नियुक्ति के बाद, वेतन ₹37,000 से लेकर ₹1,30,000 प्रति माह तक हो सकता है.

जिसमें विभिन्न भत्ते और लाभ शामिल हैं, जैसे महंगाई भत्ता (Dearness Allowance), हाउस रेंट अलाउंस (HRA), चिकित्सा सुविधाएँ और अन्य कर्मचारी लाभ भी शामिल है।

साथ ही, कंपनी द्वारा चुने गए उम्मीदवारों को पीआरपी (परफॉर्मेंस रिलेटेड पे) का भी लाभ मिलेगा।

NMDC Recruitment 2024 Apply Online

जूनियर ऑफिसर (ट्रेनी) के लिए इच्छुक उम्मीदवारों को एनएमडीसी की वेबसाइट www.nmdc.co.in पर जाकर online आवेदन करना होगा। इस भर्ती को आवेदन करने से पहले ऑफिसियल नोटिफकेशन को ध्यान से पढ़े जो की आर्टिकल के अंत में दिया गया है।

NMDC Recruitment 2024 Notification PDFClick Here
आधिकारिक वेबसाइटwww.nmdc.co.in
Apply OnlineClick Here

Leave a Comment